If you still not read
पत्नियां 2 ही प्रकार की होती हैं।
पहली, सुंदर सुशील सर्वगुण सम्पन्न पत्नी
और
दूसरी आपकी अपनी पत्नी।
-------
Son: आज भी कद्दू की सब्जी, मै होटल जा रहा हूं
Father: मेरे जूते कहा हैं?
Son: माफ़ कर दो
Father: जूते ला चुपचाप , मै भी तेरे साथ चलूंगा !
------
क्रिकेट में अम्पायर को "भगवान्" का दर्जा दिया गया है,
और
हमारे गाँव में क्रिकेट मैचों के दौरान,
सबसे पहले "अंपायर" ही मार खाता है
------
पहले नमक
फिर निम्बू
और
अब चारकोल आ गया है टूथपेस्ट में।
=
=
=
=
=
=
अरे जालिमो अल्कोहल डाल दो, मजा आ जाये सुबह
सुबह
------
मै बैठूंगा जरूर महफ़िल में?
पर पीऊंगा नही
क्योंकि मेरा ग़म मिटा दे,इतनी शराब की औकात नही
.
.
.
.
.
.
.
ऐसे Status रखने वाले कमीने चकना खत्म कर देते है
--------
आँखे आज भी उस हरामखोर को ढूंढ रही है
जिसने बचपन में यह अफवाह फेलाई थी...
~
~
~
"मोर का पंख किताब में रखने से विद्या आती है"
------
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था.
गौर फरमाइए..
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था…
साँप और भी कमीना था,
वो इयरफोन लगाए बैठा था..!!
------
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
चाहे कितनी महंगी फिर
दाल और भात हो..
------
उपभोक्ता: "हैलो सर, मेरे फोन में Heating Problem आ रही है।"
कस्टमर केयर: "सर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। भगवान ने शायद आपकी माँ की दुआ कबूल कर ली है जो हमेशा कहती थी कि- आग लगे तेरे फोन में।"
------
लाइफ बड़ी बोर सी हो गयी है 🙇🏻
हे भगवन उठा ले...
.
.
.
.
.
.
.
.
और....
गोवा में पटक दे।
----------------------------धन्यवाद---------------------------
एक टिप्पणी भेजें